कौशाम्बी, सितम्बर 23 -- म्योहर, हिन्दुस्तान संवाद करारी थाना क्षेत्र के म्योहर गांव में रविवार की रात घर के बाहर सो रहे बुजुर्ग की हत्या का प्रयास किया गया। हमलावर ने उनके सिर पर ईंट से प्रहार किया। पीड़ित को गंभीर हालत में स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी बहू की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा कायम किया गया है। म्योहर निवासी 65 वर्षीय श्यामलाल किसानी करते हैं। रविवार की रात खाने के बाद वह गर्मी की वजह से घर के बाहर चारपाई बिछाकर सो गए। मध्य रात्रि के करीब अज्ञात हमलावर ने उनके सिर पर इंटरलॉकिंग वाली ईंट से हमला कर दिया। सिर पर प्रहार होते ही बुजुर्ग चीख पड़े। चीखें सुन मौके पर पहुंचे परिजनों ने बुजुर्ग को खून से लथपथ देखा तो तत्काल स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया। परिजनों के मुताबिक स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। परिवा...