गोपालगंज, सितम्बर 27 -- उचकागांव, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के वीरवट बाजार स्थित अपने पैतृक घर के बाहर सो रहे पंचायत समिति सदस्य नजरुल बीबी के पति व ठेकेदार वसीर अहमद को शुक्रवार की रात बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उन्हें तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। घटना के अनुसार, बीडीसी पति शुक्रवार रात करीब 11 बजे गांव की एक मीटिंग में शामिल होने के बाद गर्मी के कारण अपने घर के बाहर बिस्तर बिछाकर सो रहे थे। इस दौरान बाइक पर सवार बदमाश पहुंचे और उन पर फायरिंग की। गोली पीठ में लगी और वह जख्मी हो गए। उनकी कराह सुनकर आसपास के ग्रामीण और परिजन तुरंत मदद को आए। सूचना मिलने पर हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता, थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार और दरोगा ...