बदायूं, जुलाई 9 -- बिल्सी, संवाददाता। क्षेत्र के गांव बधौली में मंगलवार को दिव्यांग युवक की मौत हो गई। युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक की मौत बीमारी से होना पाया गया है। गांव के रहने वाले प्रेमशंकर 35 वर्ष पुत्र रामप्रकाश सोमवार की रात घर के बाहर लकड़ी के तख्त पर सो रहा था। मंगलवार तड़के परिवार के लोगों ने उसे मृत अवस्था में देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में लेकर पहले पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों के लोगों ने प्रेमशंकर के साथ अनहोनी की आशंका जताई है। क्राइम इंस्पेक्टर बीके मौर्य ने बताया कि दिव्यांग प्रेमशंकर कई दिनों से बीमार चल रहा था। बीमारी के च...