गाजीपुर, मई 16 -- गाजीपुर (सादात), हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के ग्राम बूढ़नपुर में घर के बाहर सो रहे 59 वर्षीय किसान प्रेम प्रकाश राय पुत्र स्व. बनारसी राय की गुरुवार की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना पर सादात पुलिस और सीओ सैदपुर के साथ ही एसपी सिटी भी पहुंच गए। पुलिस ने फील्ड यूनिट बुलाकर आवश्यक साक्ष्य एकत्रित कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पत्नी की तहरीर पर एक के खिलाफ नामजद केस दर्ज कर कार्रवाई कर रही है। मृतक की पत्नी प्रतिमा राय जो कि सहारा बैंक की कलेक्शन एजेंट रही और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि रोजाना की तरह घर के बाहर सो रहे थे। शुक्रवार की सुबह जब वह देर तक नहीं जगे तो वह उन्हें जगाने पहुंची, तो देखा कि मृत अवस्था में पड़े थे और अगल बगल खून बिखरा पड़ा था। उन्होंने अ...