नई दिल्ली, अक्टूबर 11 -- नई दिल्ली, का.सं.। उत्तर पूर्वी दिल्ली के दयालपुर इलाके में शुक्रवार सुबह घर के बाहर हुई गोलीबारी का मामला सामने आया। पुलिस ने मामले में 24 घंटे के अंदर गोली चलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उसके कब्जे से एक तमंचा भी बरामद कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना के समय पीड़ित 65 वर्षीय सिराजुद्दीन दूध लेने के लिए घर से निकले थे। सिराजुद्दीन ने बताया कि मुस्तकीम आरोपी उनके घर के सामने बैठा था। उसे वहां से हटने को कहा तो आरोपी गाली-गलौज करने लगा और कुछ देर बाद लौटकर घर पर गोलियां चलाकर फरार हो गया। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई और दयालपुर पुलिस टीम ने फॉरेंसिक व क्राइम टीम के साथ घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। जांच में तकनीकी व स्थानीय सूत्रों की मदद से आरोपी की पहचान की गई। मुस्तकी...