रांची, जून 30 -- रातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के कमड़े सूर्यानगर निवासी राजेश नायक के घर के बाहर से महिन्द्रा बोलेरो पिकअप (जेएच 01एफएक्स 1639) चोरी हो गई। घटना रविवार की रात 12 बजे के बाद की है। पीड़ित ने सोमवार को रातू थाना में लिखित जानकारी दी है। इस संबंध में राजेश नायक ने बताया कि 12 बजे रात पिकअप मेरे घर के बाहर खड़ी थी। वहीं पिकअप में चालक लाला कुमार गोकुलधाम कमड़े निवासी रविवार की रात को सोया था। रात को उसने फोन कर गाड़ी का जीपीएस बंद करने की बात कही। उसके बाद मेरी पत्नी ने जीपीएस बंद कर दिया। सोमवार सुबह उठने पर पाया कि घर के बाहर से पिकअप गायब थी। चालक से बात करने पर उसने बताया कि वह आसनसोल में है। चाबी के संबंध में उसने बताया कि पिकअप की चाबी मेरे घर में है। राजेश ने आशंका जताई है कि गाड़ी की चोरी में चालक की मिलीभगत हो सकती ह...