लखीमपुरखीरी, जून 3 -- लखीमपुर/ पीलीभीत। दुधवा टाइगर रिजर्व क्षेत्र में मंगलवार की रात घर के बाहर नल पर पानी पी रही महिला को बाघ खींचकर ले गया। जंगल के अंदर महिला का शव बरामद हुआ है। महिला का शव घर से एक किलोमीटर की दूरी पर मिला। मौके पर गई वन टीम ने शव को बरामद किया है। बाघ के हमले के बाद लोगों में आक्रोश है। संपूर्णानगर वनरेंज व पीलीभीत जिले के शांतिनगर गांव की रहने वाली 33 वर्षीय रेशमा पत्नी रामकिशोर मंगलवार की रात खाना खाने के बाद घर के बाहर लगे नल पर अकेले पानी पीने गई थी। उसकी बेटी घर के दरवाजे पर खड़ी थी। परिजनों के मुताबिक, रात साढ़े नौ बजे अचानक एक बाघ ने उस पर हमला किया और उसे खींचकर जंगल की ओर ले गया। इस सूचना के बाद गांव में हड़कंप मच गया। गांव वालों ने वन विभाग को सूचना दी। विभाग की ओर से रेंजर अनिल कुमार ने सर्च अभियान शुरू क...