बिजनौर, जून 7 -- क्षेत्र के गांव रहटा बिल्लौच निवासी ने अपने ही गांव के पांच लोगों के विरुद्ध पशु चोरी करने की रिपार्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने चोरी के पशुओं के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। महबूब ने रिपोर्ट लिखाई है कि उसने अपने पशु घर के पास बांधता था। चार जून को सुबह उठकर देखा तो पशु गायब थे। आरोप लगाया है कि उसके पशु गांव के ही आमिश व सोफी, आसिफ, जौरान, सनी ने चोरी करके गांव के ही प्राइमरी स्कूल के बाथरूम में बांध रखे थे। सूचना पर वह गांव के लोगों के साथ स्कूल में पहुंचा तो देखा कि आरोपी पशुओं निकालकर ले जा रहे हैं। ग्रामीणों को आता देख वे भागने लगे। मौके से आमिश निवासी ग्राम रहटा बिल्लौच को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...