हरिद्वार, दिसम्बर 12 -- घर के बाहर से ई-रिक्शा और फिर बैटरी चोरी होने के मामले में रानीपुर थाना पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर शांति गंगवार के अनुसार, सुभाषनगर निवासी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि सात अगस्त की देर रात करीब दो बजे उनके घर के बाहर से ई-रिक्शा गायब हो गया। उन्होंने आठ अगस्त को ई-एफआईआर की। 10 अगस्त को उनका ई-रिक्शा लावारिस हालत में मिला, जिसे जीडी नंबर-25 में पुलिस थाने में दाखिल किया गया, लेकिन ई-रिक्शे से 85000 रुपये मूल्य की बैटरी गायब थी। इस मामले में पुलिस की ओर से मुकदमा दर्ज न करने पर पीड़ित पक्ष कोर्ट चला गया। अब कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर शांति गंगवार ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...