अलवर, जुलाई 16 -- राजस्थान के अलवर में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला को उसके घर के बाहर से अगवा कर 7 लोगों ने अपनी हवस का शिकार बनाया। 11 दिनों तक इस घिनौनी हरकत को अंजाम देने के बाद सड़क किनारे बेहोशी की हालत में छोड़ फरार हो गए। हैरानी की बात ये है कि अभी तक इस केस में एक भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार,महिला का अपहरण 24 अप्रैल को तब किया गया था जब वह शौच के लिए बाहर गई थी। जानकारी मिली है कि तीन लोगों ने कथित तौर पर उसे एक बोलेरो गाड़ी में जबरन बैठा लिया था। महिला को 11 दिनों तक बंधक बनाकर रखा गया और फिर सड़क किनारे बेहोशी की हालत में छोड़ दिया गया। यह मामला तब सामने आया जब दुष्कर्म पीड़िता के परिवार ने पुलिस से संपर्क किया, जिसने शुरुआत में शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया...