हापुड़, जनवरी 15 -- शहर के मोहल्ला श्री नगर में बंदरों के झुंड ने घर के बाहर साइकिल चला रहे छात्र पर हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गया। परिवार के सदस्य उसको निजी अस्पताल लेकर पहुंचे और उसका उपचार कराया। मोहल्ला श्री नगर निवासी सौरभ शर्मा ने बताया कि उनका 12 वर्षीय पुत्र नव्यांश शर्मा ट्यूलिप किड्स स्कूल में पढ़ता है। घर के बाहर साइकिल चलाने के दौरान उस पर बंदरों के झुंड ने हमला कर दिया। उसका शोर सुनकर परिवार के सदस्य और मोहल्ले के लोग पहुंचे और उसको बचाया। पुत्र निव्यांश घर के बाहर जाने में भी डर रहा है। नगर पालिका के अधिकारियों को काफी बार इसकी शिकायत की जा चुकी है, लेकिन जिम्मेदार कोई भी कार्रवाई करने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने बताया कि बंदर और कुत्तों का आतंक मोहल्ले में पहले से अधिक ज्यादा बढ़ गया है। उनके हमलों से लोगों को मानसिक, ...