मेरठ, सितम्बर 24 -- मवाना रोड स्थित पंचवटी कॉलोनी के सामने बाइक सवार युवक एक मकान के बाहर सांप छोड़कर फरार हो गए। दो साल पहले सांप के काटने से युवक की दस साल की बेटी की मौत हो गई थी। पीड़ित ने थाने पर तहरीर देते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पंचवटी कॉलोनी के सामने मुकेश परिवार के साथ रहते हैं। वह घर में ही दुकान चलाता है। सोमवार देर शाम स्कूटी और बाइक पर कुछ लोग मुकेश के घर के बाहर पहुंचे। सफेद रंग के कट्टे को मुकेश के घर के बाहर फेंक दिया और फरार हो गए। इस दौरान दुकान पर पहुंचे एक युवक ने कट्टे को हिलता देख मुकेश को जानकारी दी। मुकेश और आसपास के लोगों ने कट्टे की जांच की तो उसके अंदर सांप निकला। मुकेश ने सांप को पकड़वाकर किसी अन्य स्थान पर छुड़वा दिया। आसपास के सीसटीवी कैमरे में आरोपी युवकों द्वारा घर के बाहर सांप छोड़ने क...