मेरठ, जुलाई 10 -- : लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र के मेवगढ़ी में घर के बाहर सफाई कर रहे युवक पर दबंगो ने जानलेवा हमला कर दिया। दबंगो के हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था उसने दबंगो की शिकायत थाना पुलिस से की थी। आरोप है कि शिकायत के बाद भी थाना पुलिस ने दबंगों पर कार्रवाई नहीं की। पीड़ित ने बुधवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। मेवगढ़ी के रहने वाले साकिब ने बुधवार को एसएससी को शिकायत पत्र देते हुए बताया कि बीते दो जुलाई को वह अपने घर के सामने सफाई कर रहा था। पड़ोस का रहने वाला नावेद, प्रवेज, आफताब पुत्रगण यासीन अपने साथी मुद्दसिर के साथ उसके पास पहुचे और अपने घर के सामने कूड़ा इकट्ठा करने का आरोप लगाकर साकिब पर लाठी डंडों और धारदार हथियारों से हमला बोल दिया। पीड़ित का आरोप है कि उसने आरोपियों की शिकायत थाना...