बदायूं, सितम्बर 28 -- घर के बाहर साफ-सफाई कर रहे दंपति पर गांव के ही कुछ लोगों ने हमला बोलकर मारपीट कर दी। मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सिविल लाइंस कोतवाली के भरकुईया गांव के रहने वाले जितेंद्र पुत्र स्व. ओमप्रकाश निवासी ने पुलिस को बताया कि 25 सितंबर को दोपहर करीब एक बजे वह घर के बाहर सफाई कर रहा था। इसी दौरान गांव के हरीश सिंह, हेम सिंह, कृपाल सिंह, हाकिम सिंह, उनकी पत्नी गीता देवी, हरीश और सुशीला देवी वहां आ गए और गालीगलौज करते हुए घर में घुसकर हमला बोल दिया। जितेंद्र ने बताया कि आरोपियों ने उसे पीटा और उसकी पत्नी पूनम को कमरे में ले जाकर हरीश, हाकिम और कृपाल ने मारपीट की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...