रामपुर, नवम्बर 8 -- बिलासपुर कोतवाली के डिबडिबा की सुभाष नगर कॉलोनी निवासी तुषार के पास में ही रहने वाले विष्णु, सोढ़ी कॉलोनी निवासी विजेंद्र उर्फ टिंकू अपने दो अन्य साथियों के साथ उनके घर के बाहर शोर मचा रहे थे। उनके पिता सुशील चौधरी ने शोर मचाने को मना किया। इसी पर आरोपियों ने गाली-गलौच कर मारपीट शुरू कर दी। पीड़ित थाने पहुंचा और पुलिस को शिकायत पत्र दिया। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...