गाज़ियाबाद, जून 18 -- लोनी। लोनी बार्डर थाना क्षेत्र में सोमवार शाम घर के बाहर शराब पी रहे युवकों ने विरोध करने पर एक व्यक्ति से मारपीट की। आसपास के लोग आए तो हमलावर पथराव करते हुए भाग गए। इसमें एक महिला चोटिल हो गई और मकानों के शीशे टूट गए। पुलिस ने मंगलवार को नौ आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। तिलकराम कॉलोनी में रहने वाले सुभाष के घर के बाहर सोमवार शाम कॉलोनी निवासी आकाश, विशाल और भटूरा पांच-छह अन्य साथियों संग शराब पी रहे थे। मना किये जाने पर युवकों ने उनके साथ मारपीट की। शोर मचने पर आस पास के लोग एकत्र हो गये। इसके बाद युवकों ने लोगों पर ईंट पत्थर से हमला कर दिया। पड़ोस में रहने वाली महिला उमा यादव को ईंट लगने से चोट लग गई। वहीं गली में खड़ी बाइक व खिड़की के शीशे टूट गये। एसीपी अंकुर विहार अजय कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर र...