कानपुर, नवम्बर 24 -- बजरिया थाना क्षेत्र में मकान के बाहर लघुशंका करने के विरोध में दबंगों ने गाली-गलौज कर महिला से मारपीट की। सीसामऊ बड़ा चौराहा में रहने वाली सुशील देवी साहू के मुताबिक खुन्नस में शनिवार की रात दबंग अनुराग साहू, अंकित साहू व नवनीत गुप्ता घर के दरवाजे पर लघुशंका कर रहे थे। विरोध करने पर आरोपितों ने गाली-गलौज कर मारपीट की। साथ ही मकान बनवाने पर जान से मारने की धमकी दी। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...