बागपत, दिसम्बर 2 -- दाहा। भड़ल गांव में घर के बाहर रोड़ी डाले जाने को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हुई। मारपीट में दो लोग घायल हो गए। घायलों को टीकरी सीएचसी से मेरठ मेडिकल रैफर किया गया। भड़ल गांव निवासी कासिम पुत्र इस्लाम ने दोघट थाने पर तहरीर देकर बताया कि कदीर के मकान में निर्माण कार्य चल रहा है जिसके कारण उसके मकान के बाहर खड़ंजे पर एक तरफ रोड़ी डस्ट पड़ा हुआ है। इसपर पड़ोसी आए दिन गाली गलौच करते रहते है। सोमवार शाम उनका परिवार एक शादी समारोह से जैसे ही वापस घर आया तो पड़ोसियों ने उनके साथ गाली गलौच शुरू कर दी जब इसका विरोध किया तो लाठी डंडों से मारपीट कर दी। जिसमें कदीर व लारेब घायल हो गए। परिजन ने पुलिस को सूचना दी जिसपर पुलिस ने घायलों को टीकरी सीएचसी पर उपचार के लिए भेजा जहां से उन्हें मेरठ मेडिकल के लिए रैफर कर दिया गया। व...