देहरादून, जनवरी 21 -- हरिद्वार। कनखल जगजीतपुर क्षेत्र में देर रात हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया। हाथियों के झुंड ने घर के बाहर खड़ी बाइक से हाथियों ने तोड़फोड़ कर दी। इसके बाद झुंड घर में घुसने लगे। लोग अपने घरों की बालकनी से खड़े होकर चिल्लाते हुए हाथियों को खदेड़ने की कोशिश करते रहे। गनीमत रही कि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई। मौके पर वन जीव प्रहरी और वन विभाग के कर्मचारी भी नजर नहीं आए। स्थानीय लोगों ने हाथियों का वीडियो बना लिया। बुधवार सुबह को हाथियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हाथियों का झुंड करीब एक घंटे तक जगजीतपुर क्षेत्र में घूमता रहा। हाथियों के उत्पात से लोगों में दहशत का माहौल बन गया। वहीं वन जीवों को आबादी क्षेत्र में आने से रोकने में वन विभाग नाकाम साबित हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...