मुरादाबाद, अगस्त 10 -- मुरादाबाद। कटघर थाना क्षेत्र में दबंगों ने रंजिश के चलते घर के बाहर बैठे युवक पर फायरिंग की। हालांकि हमले में युवक बाल-बाल बचा। बाद में आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र समेत तीन नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना कटघर के बसंतपुर रामराय निवासी योगेश के पिता रामनाथ वन विभाग में ठेकेदारी करते हैं। करीब पांच दिन पहले योगेश के पिता का हरपाल से ठेकेदारी को लेकर ही कुछ विवाद हो गया था। जिसमें हरपाल की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी गई थी। इस बात से दोनों पक्षों में रंजिश चल रही थी। योगेश ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि सात अगस्त को रात करीब दस बजे वह अपने घर के बाहर पैडी पर बैठा था। आरोप लगाया कि उसी दौरान पीतलनगरी निवासी हरपाल बुलेट ...