पीलीभीत, अक्टूबर 2 -- पीलीभीत। थाना न्यूरिया क्षेत्र के ग्राम अमीन नगर निवासी मोतीराम पुत्र रोशन लाल ने थाना न्यूरिया में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें कहा गया की 18 अगस्त को रात साढ़े आठ बजे गांव के ही वेद प्रकाश के साथ वह अपने छोटे भाई पप्पू लाल के घर के दरवाजे पर बैठा हुआ था। तभी गांव के माखनलाल,ठाकुरदास,भजनलाल, घनश्याम ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए लाठी डंडों से मारपीट की। शोर शराबा होने पर उसका भाई तोताराम और नन्हेंलाल वहां आ गए। जिनको देखकर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। उसने घटना की सूचना डायल 112 पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसका मेडिकल कराया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अब आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...