मुजफ्फरपुर, नवम्बर 16 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के स्पीकर रोड में शनिवार की शाम घर के बाहर बैठने से मना करने पर राजू सिन्हा और उनकी पुत्री की पिटाई कर दी गई। इस संबंध में पीड़ित राजू ने आरोपियों के खिलाफ थाने में आवेदन दिया है। बताया है कि वह अपनी पुत्री के साथ रोज की तरह घर के बाहर बैठा था। इसी दौरान मोहल्ले के कुछ लोगों ने पिटाई कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...