वार्ता, अक्टूबर 11 -- दिल्ली में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। घर के सामने बैठने से मना करने पर एक आदमी पहले तो गाली-गलौज कर वहां से चला गया। लेकिन, थोड़ी देर बाद पिस्टल लेकर लौटा और गोलियां चला दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पिस्टल जब्त कर लिया है। उत्तर पूर्वी दिल्ली के दयालपुर इलाके में शुक्रवार सुबह एक सनसनीखेज मामला सामने आया। घर के सामने बैठने से मना करने पर एक आदमी इस कदर भड़क गया कि उसने गोली चला दी। दिल्ली पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गोली चलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल किया गया एक पिस्तौल भी बरामद किया है। डीसीपी आशीष मिश्रा ने शनिवार को बताया कि पुराने मुस्तफाबाद निवासी 65 साल के शिकायतकर्ता सिराजुद्दीन ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। सिराजुद्दीन ने बताया कि शुक्रवार सुबह ...