अमरोहा, मई 11 -- घर के बाहर खूंटे से बंधी बछिया पर कुत्तों ने हमला बोलकर बुरी तरह घायल कर दिया। पशु चिकित्सक के यहां उपचार चल रहा है। जानकारी के मुताबिक नगर के मोहल्ला ग्रीन सिटी के सामने गनपत सिंह का मकान है। वह पशुपालन भी करते हैं। रविवार सुबह मकान के बाहर भैंस की बछिया बंधी हुई थी। अचानक जंगली कुत्तों का एक झुंड आया और बछिया पर हमला बोल दिया। हमले में बछिया बुरी तरह घायल हो गई। जैसे ही गनपत सिंह की नजर कुत्तों के झुंड पर पड़ी तो वह लाठी डंडे लेकर दौड़े और कुत्तों को मौके से भगाया। घायल बछिया को राजकीय पशु चिकित्सालय लाया गया है, जहां उसका उपचार जारी है। मोहल्ले के लोगों ने कुत्ते पकड़ने की मांग की है। 2 दिन पूर्व आगापुर के जंगल में कुत्तों ने बालक को मार डाला था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...