नैनीताल, अगस्त 30 -- गरमपानी। रामगढ़ ब्लॉक के खीनापानी में इन दिनों गुलदार का आतंक बना हुआ है। शनिवार सुबह अनूप सिंह जीना के घर के आगे बंधी बकरी को गुलदार ने निवाला बना दिया। इसकी जानकारी वन क्षेत्राधिकारी नितिन पंत को दी गई। विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर गांव के आसपास सर्च अभियान चलाया। काफी खोजबीन के बाद भी गुलदार या बकरी का कोई पता नहीं चल पाया। वन क्षेत्राधिकारी बताया कि सर्च अभियान जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...