नई दिल्ली, सितम्बर 14 -- घर के बाहर बाहर गोलीबारी की घटना के बाद शनिवार को दिशा पाटनी पहली बार पब्लिकली नजर आईं। एक्ट्रेस ने न्यूयॉर्क में आयोजित केल्विन क्लाइन के इवेंट में हिस्सा लिया और इसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की हैं। दिशा पाटनी ब्लैक आउटफिट में हील्स के साथ नजर आ रही हैं। उन्होंने इवेंट वेन्यू के बाहर पापाराजी को पोज दिए। केल्विन क्लाइन कलेक्शन स्प्रिंग 2026 इवेंट में दाखिल होने से पहले एक्ट्रेस ने पैप्स की तरफ हाथ वेव करके उन्हें बाय कहा।पोस्ट पर ऐसा है सेलेब्स का रिएक्शन दिशा पाटनी ने ये तस्वीरें और वीडियो केल्विन क्लाइन के साथ कोलैब पोस्ट में साझा की हैं। एक्ट्रेस की पोस्ट पर ढेरों सेलेब्रिटीज के रिएक्शन आए हैं। मौनी रॉय ने इस वीडियो पर हर्ट इमोजी बनाकर कमेंट किया- माय बेबी। वहीं जैकलीन फर्नांडिस ने ...