मुंगेर, अगस्त 15 -- मुंगेर, निज संवाददाता । कोतवाली थानान्तर्गत सुभाष नगर मुहल्ले में एक घर के बाहर बुधवार की देर रात स्मैक पीकर हंगामा कर रहे युवक पर घर की महिला ने एसिड फेक दिया। जिससे युवक का पीठ बुरी तरह झुलस गया। एसिड से घायल युवक 3 नंबर गुमटी काली स्थान निवासी 26 वर्षीय आनंद कुमार को लेकर परिजन रात 10 बजे सदर अस्पताल पहुंचे। जहां नशे में धुत युवक से जब चिकित्सक ने पूछा कि पीठ में लहर है, तो युवक ने बताया अभी पता नहीं चलेगा, सुबह में जलन पता चलेगा। बहरहाल चिकित्सक द्वारा झुलसे युवक का उपचार किया गया। झुलसे युवक की मां पुतुल देवी ने बताया कि बेटा आनंद कुमार सुलेशन पीने का आदि है। बुधवार की रात सुलेशन पीने के बाद सुभाष नगर स्थित एक घर के बाहर बैठा था। तभी घर की महिला द्वारा एसिड फेक दिया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि आनंद कुमार हमेशा ...