कौशाम्बी, जून 4 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। कड़ाधाम के कुबरीघाट में घर के बाहर गाड़ी पार्किंग के विरोध पर कार सवार युवकों ने दो लोगों की जमकर पिटाई की। मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। कुबरी गंगा घाट निवासी पुत्र बुद्दी लाल ने बुधवार को पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया मंगलवार सुबह बेटा पंकज व उसका दोस्त अमित मोदनवाल घर के बाहर बैठे थे। इस दौरान कार सवार गाड़ी स्टैंड करने लगे। इस दौरान पंकज व अमित कार की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। दोनों ने पार्किंग का विरोध किया तो कार सवार मारपीट करने लगे। मारपीट में पंकज व उसके साथी अमित को चोटें आई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...