एटा, सितम्बर 30 -- गांव कीलरमऊ में डेढ़ वर्षीय नितिन पुत्र अजित कुमार की घर के बाहर नाले में गिरने से मौत हो गई। नाले में गिरने के बाद मंगलवार दोपहर बाद मेडिकल कालेज में बच्चे को लेकर परिजन पहुंचे। जिसको बालरोग वार्ड में चिकित्सक ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। बच्चों के साथ आये परिजनों ने बताया कि नितिन दो माह से ननिहाल में रह रहा था। जहां उसकी नाले में गिरने से मौत हुई है। मेडिकल कालेज के बाहर मौजूद मृत बालक की चाची रिजोर निवासी हेमवती ने बताया कि 9 अगस्त से नितिन को लेकर उसकी मां लक्ष्मी ननिहाल कीलरमऊ चली आई थी। तभी से वह अपने मायके में रह रही थी। मंगलवार सुबह 11 बजे नितिन खेलते-खेलते घर से सामने बने नाले में गिर गया। जानकारी होने पर बच्चे को नाले से निकालकर मेडिकल कालेज इमरजेंसी में आये। जहां से बच्चे को बालरोग वार्ड में भेज दिया...