मैनपुरी, फरवरी 10 -- अपनी दुकान पर बैठे युवक के साथ दबंगों ने लाठी डंडों से मारपीट की और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। बचाने गई महिला से भी अभद्रता की गई। घटना की तहरीर पर पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सभी आरोपी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खरगजीत नगर निवासी अनीता राजपूत पत्नी कमलेश राजपूत ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि 9 फरवरी को उसके पति घर से बाहर चले गए थे। उसका भतीजा सुंदरम दुकान पर बैठा था। तभी तेज प्रताप पुत्र अमरेंद्र निवासी कृष्णानगर, तेजस चौहान पुत्र मंगल सिंह निवासी नगला जुला, दुष्यंत प्रताप पुत्र धर्मपाल सिंह निवासी खरपरी, सत्येंद्र पुत्र कृष्ण निवासी सहारा थाना बिछवां, तीन चार साथियों के साथ वहां आए और हॉकी, डंडों से उसके भतीजे सुंदरम से मारपीट शुरू कर दी।

हिंदी हिन्...