समस्तीपुर, दिसम्बर 28 -- समस्तीपुर। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के श्रीकृष्णापुरी मुहल्ला वार्ड संख्या-28 आरएनएआर कॉलेज के नजदीक शनिवार की देर शाम करीब 7:40 बजे कुछ अज्ञात बदमाशों ने एक घर के बाहर ताबड़तोड़ चार राउंड फायरिंग की और मौके से फरार हो गये। इसके बाद घर के स्वामी रामाकांत प्रसाद के पुत्र ऋषि सिंह ने एसपी व थानाध्यक्ष को फोनकर इसकी सूचना दी। सूचना पर सदल-बल पहुंचे मुफस्सिल थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने मामले की जांच करते हुए पीड़ित को थाने में आवेदन और सीसीटीवी का फुटेज देने को कहा। हालांकि इस दौरान पुलिस को खोखा बरामद नहीं हो सका। इधर रविवार को पीड़ित ने थाने में आवेदन देकर बदमाशों को अपराधिक प्रवृति का बताते हुए गिरफ्तारी की मांग की है। इधर घटना के संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि घटनास्थल पर जाकर उन्होंने ...