बहराइच, अगस्त 7 -- बहराइच। रिसिया थाने के गौंदौरा गांव निवासी भगवान दीन (50) पुत्र पुत्तू बूधवार रात लगभग 10 :30 बजे भोजन कर घर के बाहर टहल रहे थे। इसी दौरान आक्रामक सियार ने उन पर हमला कर दिया। हमले में उनकी दोनों टांगे घायल हो गई। शोर शराबे पर जब लोग लाठी डंडे लेकर दौड़े। तब सियार खदेड़ा गया। कटिलिया चौराहे से गौदौंरा की दूरी लगभग 12 किमी है। ग्राम प्रधान मुंशीलाल ने आनन फानन में एंबुलेंस मंगवाकर घायल को रिसिया सीएचसी लाए। चिकित्सकों ने घायल का इलाज कर एंटी रैबीज वैक्सीन लगाई है। मंगलवार को उसे फिर वैक्सीन लगाई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...