हिन्दुस्तान, सितम्बर 25 -- उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर के दनकौर कोतवाली क्षेत्र में घर के बाहर टहल रही एक बुजुर्ग महिला को सांड ने उठाकर पटक दिया। सींग महिला के पेट में घुस गया । लहूलुहान महिला को नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। गांव के लोगों ने बताया कि आवारा सांड पिछले दिनों में गांव के कई लोगों पर हमला कर चुके हैं। पुलिस के मुताबिक देवटा गांव की 75 साल की शांति देवी बुधवार तड़के अपने घर के बाहर गली में किसी काम के लिए निकली थीं। वह जैसे ही दूसरी गली के मोड़ पर पहुंची, तभी अचानक सामने से आ रहे एक सांड ने उनपर हमला कर दिया। सांड ने सींग के बल पर महिला को उठा लिया और रास्ते पर पटक दिया। सींग से महिला का पेट फट गया और सड़क पर गिरने से सिर में गंभीर चोट आई। महिला की चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और ...