सोनभद्र, जून 18 -- सोनभद्र, संवाददाता। शाहगंज थाना क्षेत्र के मराची गांव में मंगलवार की रात 12 बजे के बाद बाइक सवार हमलावरों ने घर के बाहर चारपाई पर सो रहे किसान की गोली मारकर हत्या कर दी। परिजनों ने तीन लोगों को बाइक से भागते देखा। घटना का कारण आपसी रंजिश बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने घटना स्थल पर पहुंचकर जानकारी ली। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है। शाहगंज थाना क्षेत्र के मराची गांव निवासी 50 वर्षीय अमरनाथ यादव पुत्र बुडुक मंगलवार की रात घर के बाहर चारपाई पर सो रहे थे। बगल में चारपाई पर उनकी पत्नी और पुत्री भी सो रही थी। पुत्र अनिल छत पर सो रहा था। रात लगभग 12 बजे चारपाई पर सो रहे अमरनाथ को एक हमलावर ने कनपटी से सटाकर गोली मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो...