हापुड़, मई 12 -- गांव ढोलपुर में घर के बाहर कुछ युवकों को गाली देने से विरोध किया, तो उन्होंने मारपीट कर दी। वहीं, घर में घुसकर महिलाओं से अभद्रता भी की। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पीड़ित पुष्पेंद्र ने थाने में तहरीर दी है। जिसमें उल्लेख किया कि 10 मई को घर के बाहर खड़े होकर पड़ोस के ही कुछ युवक गाली गलौज कर रहे थे, जिसका विरोध करने पर आरोपियों ने अरूण, नागेंद्र और पुष्पेंद्र से मारपीट कर दी और घायल हो गए। वहीं, थोड़े समय बाद आरोपी घर में पहुंच गए और महिलाओं से भी अभद्रता की और जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। थाना प्रभारी महेंद्र सिंह का कहना है कि इस संबंध में जानकारी नहीं हैं, कोई तहरीर आती है तो जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...