हाथरस, मई 6 -- हाथरस। शहर के मोहल्ला लाला का नगला में घर के बाहर गाली-गलौज का विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट कर ब्लैड से घायल कर दिया। घायल की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है। कोतवाली सदर इलाके के मोहल्ला लाला का नगला निवासी गुड्डी पत्नी ताजुददीन ने मुकदमा दर्ज कराते हुए कहा है कि रात को करीब 8.00 बजे उसका बेटे आरिफ के साथ चाहत कुरेशी पुत्र मूंगफली निवासी लाला का नगला घर के बाहर आकर गाली गलौज करने लगे। गाली-गलौज का विरोध किया तो आरोपियों ने मारपीट करते हुए हाथ में ब्लैड मार दिया। जिससे बेटा घायल हो गया। घायल को परिवार के लोग पुलिस के पास लेकर पहुंचे। यहां से उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। वहीं शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...