महोबा, नवम्बर 20 -- कबरई,संवाददाता। शौचालय टैंक के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरकर मासूम की मौत हो गई है। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम की तैयारी की है। कस्बा के इंद्रानगर निवासी रामजी का पांच वर्षीय पुत्र वरुण घर के बाहर खेल रहा था जहां शौचालय टैंक के लिए खोदे गए गड्ढे में गिर गया । काफी देर तक जब मासूम का कोई सुराग नही लगा तो परिजनों ने खोजबीन बाद में गड्ढे मे मासूम मिला जिसे आनन फानन में उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए जहां डॉक्टरों द्वारा जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है वही पूरे मामले में लापरवाही उजागर हो रही है। गड्ढा पिछले कई दिनों से खुला पड़ा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...