औरैया, नवम्बर 13 -- शहर के नारायनपुर मुहल्ले में बुधवार की देर शाम एक युवक पर मोहल्ले के ही लोगों ने ईंट-पत्थर बरसाकर हमला कर दिया। घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार नारायनपुर निवासी राजेश कुमार गुप्ता बुधवार रात खाना खाने के बाद घर के बाहर खड़े थे। इसी दौरान मोहल्ले के ही कुछ लोगों से विवाद हो गया। आरोप है कि उन्होंने अचानक ईंट-पत्थर फेंकने शुरू कर दिए और राजेश के साथ मारपीट कर दी। हमले में घायल हुए राजेश को परिजनों ने तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार चल रहा है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की। कोतवाली पुलिस ने राजेश कुमार की तहरीर लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...