बागपत, अगस्त 3 -- बागपत कोतवाली क्षेत्र के संतोषपुर गांव निवासी दो सगे भाइयों पर परिवार के ही आधा दर्जन से अधिक लोगों ने लाठी-डंड़ों और धारदार हथियारों से हमला बोला, जिसमें दोनों भाई गंभीर रूप में घायल हो गए। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदम दर्ज करते हुए हमलावरों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए है। संतोषपुर गांव निवासी निखिल खटाना ने बताया कि रात करीब 11 बजे वह अपने घर के बाहर गली के तिराहे पर खड़ा था। उसके साथ बड़ा भाई अखिल खटाना भी था। हम दोनों भाई आपस में बातचीत कर रहे थे, तभी परिवार के ही सुखपाल, वीरसैन उर्फ लल्लू, प्रताप उर्फ कालू खटाना, नितीश उर्फ निते और आदित्य अपने हाथों में लाठी-डंडे, तमंचा, लोहे की राड लेकर उनके पास पहुंचे। इसके बाद उन्होंने गाली-गलौच करते हुए उसके भाई अखिल पर जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने अखिल के सिर में ...