हल्द्वानी, अप्रैल 20 -- भीमताल । भीमताल के निशौला क्षेत्र में शनिवार को घर के बाहर खड़ी महिला पर एक गुलदार ने हमला कर दिया। महिला ने शोर मचाया और घर के अंदर भागकर जान बचाई। गुलदार के हमले से महिला के हाथ जख्मी हुए हैं। महिला पर गुलदार का हमला करने के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। रविवार को वन दरोगा किशन भगत ने गुलदार के हमले में जख्मी हुई गीता पढालनी पत्नी कमलेश पढालनी से घटना की जानकारी ली। महिला ने बताया कि वह घर के पीछे खेत में खड़ी थी तभी गुलदार ने हमला कर दिया। वन दरोगा किशन भगत ने कहा कि क्षेत्र में ट्रैप कैमरे लगाए गए हैं। साथ ही गश्त की जा रही है। दरोगा ने लोगों से घर से अकेले बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी है। भीमताल नगर पालिका अध्यक्ष सीमा टम्टा ने वन क्षेत्राधिकारी से गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है। इस दौ...