बलिया, जून 11 -- फेफना, हिन्दुस्तान संवाद। पागल सियार के काटने से दो दिनों में ढाई साल के मासूम समेत चार लोग घायल हो चुके हैं। इससे पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। अपने जरूरी कामों को निबटाने के लिए भी लोग घरों से बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं। क्षेत्र के गोविंदपुर के पास दो दिनों से एक पागल सियार ने पूरे गांव और आसपास के क्षेत्र में आतंक मचा रखा है। मंगलवार को सियार ने तीन लोगों को काट लिया। इनमें फेफना निवासी 62 वर्षीय धनजी व 60 वर्षीय मोहन चौरसिया तथा बंधैता निवासी 19 वर्षीय रितेश कुमार शामिल हैं। मोहन चौरसिया अपने खेत में काम कर रहे थे। तभी सियार ने उन पर हमला कर दिया और वे गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने आनन-फानन में अस्पताल ले जाकर एंटी रैबीज के इंजेक्शन लगवाए। बुधवार को भी सियार ने एक मासूम पर हमला कर घायल कर दिया। ...