अमरोहा, अगस्त 12 -- घर के बाहर खेल रहे मासूम पर आवारा कुत्तों ने हमला बोलकर घायल कर दिया। शोर होने पर पहुंचे आसपास के लोगों ने लाठी-डंडों से आवारा कुत्तों को भगाकर घायल को सीएचसी में भर्ती कराया। शहर व देहात क्षेत्रों में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है बावजूद इसके जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। वहीं सोमवार को शहर के मोहल्ला अल्लीपुर निवासी आहद सैफी पुत्र इसाक सैफी सुबह अपने घर के बाहर खेल रहा था। इसी बीच आवारा कुत्तों ने मासूम आहद सैफी पर हमला बोलकर घायल कर दिया। शोर होने पर मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने लाठी-डंडों से आवारा कुत्तों को भगाकर मासूम को उनके चंगुल से छुड़ाकर सीएचसी में भर्ती कराया। जहां उसका उपचार चल रहा है। इसी बीच वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ...