आगरा, अक्टूबर 30 -- थाना निबोहरा क्षेत्र के गांव गढ़ी धर्मजीत में बृहस्पतिवार सुबह घर के पास खेल रहे चार साल के मासूम को स्कूल बस ने रौंद दिया। हादसे में मासूम की मौके पर मौत हो गई। चालक बस लेकर मौके से फरार हो गया। मासूम की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। थाना निबोहरा के गांव गढ़ी धर्मजीत निवासी सतेंद्र पुत्र पप्पू सिंह ने पुलिस को बताया कि बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे उनका चार वर्षीय भतीजा कार्तिक पुत्र नेत्रपाल घर के ही पास सड़क किनारे बच्चों के साथ खेल रहा था। इस दौरान एक स्कूल बस बहुत तेजी से आई। कार्तिक को चपेट में ले लिया। कार्तिक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चालक बस लेकर मौके से फरार हो गया। हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई। सतेंद्र ने बस चालक के विरुद्ध थाने में तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक निबोहरा जय नारायण सिंह ने बताया कि गोमती द...