बुलंदशहर, जुलाई 23 -- थाना क्षेत्र के गांव ग्वारौली में घर के बाहर खेल रहे दो वर्षीय मासूम को मिनी ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसमें मासूम की मौत हो गई। मासूम के चाचा ने पुलिस को तहरीर देकर मिनी ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। ग्वारौली गांव निवासी सुनील कुमार ने बताया कि मंगलवार की शाम को परिवार के सभी लोग घर पर ही मौजूद थे। तभी उनके बड़े भाई अनिल का दो वर्षीय बेटा यश उर्फ कान्हा आस-पड़ोस के बच्चों के साथ घर के बाहर गली में खेल रहा था। तभी तेज रफ्तार में मिनी ट्रक गली से होकर गुजरा। मिनी ट्रक ने यश को टक्कर मार दी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। घायल यश को आनन फानन में कैलाश अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। कोट- आरोपी चालक विशाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज क...