एटा, दिसम्बर 17 -- एटा/जैथरा। घर के बाहर खेल रहे मासूम को ट्रैक्टर ने कुचल दिया। सिर पर पहिया चढ़ने से मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। दूसरी तरफ वाहन की टक्कर से बाइकसवार युवक की मौत हो गई। साथी घायल हो गया। अन्य सड़क हादसों में चार लोग घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। थाना जैथरा के गांव नगला सवित निवासी दो वर्षीय कार्तिकेय पुत्र अजय प्रताप सिंह बुधवार शाम को घर के बाहर खेल रहे थे। बताया जा रहा है कि बालू से भरा ट्रैक्टर गुजर रहा था। ट्रैक्टर की चपेट में आकर मासूम की मौत हो गई। मासूम की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेजा है। दूसरी तरफ थाना निधौलीकलां के गांव किशोरपुर निवासी 20 वर्षीय ओमकार पुत्र छेदीलाल मंगलवार रात को कार से जा रहे थे, थाना जलेसर क्षे...