एटा, जनवरी 13 -- मोहल्ला काजी में मंगलवार दोपहर को बिजली के पोल में करंट लगने से मासूम की मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। कोतवाली अलीगंज के मोहल्ला काजी निवासी पिता सत्यवीर ने बताया कि घर के बाहर विद्युत पोल लगा हुआ है, जिसमें पहले से करंट आ रहा था। मंगलवार दोपहर को बेटा कार्तिक (5) घर के बाहर खेल रहा था। खेलते-खेलते बच्चा पोल के पास पहुंच गया। करंट की चपेट में आकर मासूम की मौत हो गई। एकत्रित लोग मासूम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। चिकित्सकों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया। स्थानीय लोगों ने विद्युत निगम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि विद्युत पोल में करंट उतरने की शिकायतें पहले भी की जा चुकी थीं, लेकिन समय रहते कोई ...