एक प्रतिनिधि, अप्रैल 15 -- पश्चिमी चंपारण के पिपरासी प्रखंड स्थित डुमरी भगड़वा पंचायत के रहमानपुर गांव में मंगलवार को दोपहर जंगल से भटक कर आए एक सुअर ने गांव में खेल रहे बच्चों पर हमला कर दिया। जिसमें चार बच्चे घायल हो गए। 9 वर्षीय लड़की के चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं। जिसका उपचार मरचहवा के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। मुखिया गुलाब चौहान ने बताया कि गांव की उत्तर दिशा में खुला क्षेत्र है। जो दियारा क्षेत्र से जुड़ता है। दियारा क्षेत्र में अक्सर जंगली जानवर भटक कर चले आते है। मंगलवार की दोपहर श्याम बदन यादव के दरवाजे पर उनकी बेटी प्रियंका कुमारी, पड़ोस की बच्ची शालू कुमारी, प्रिंस कुमार, वसुनंदन कुमार के साथ खेल रही थी। इसी बीच जंगली सुअर ने बच्चों पर हमला कर दिया। जिसमें प्रियंका कुमारी के चेहरे पर दो जगह गंभीर चोट लग गई। वहीं अन्य बच्चो...