सीतापुर, जनवरी 21 -- सीतापुर, संवाददाता। जिले में आए दिन कुत्ते की काटने की घटनाएं हो रही हैं। मंगलवार को एक बार फिर तालगांव में घर के पास खेल रहे सात वर्षीय मासूम का कान कुत्ते ने नोच लिया। बच्चे की चीख पुकार सुन परिवार के लोगों ने किसी तरह कुत्ते को भगाया तब जाकर बच्चे की जान बच सकी। बच्चे के हाथ-पैर में भी चोट आई है। परिवार वाले आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल पहुंचे। बच्चे के कान में आठ टांके लगे हैं। कुत्ता काटने की घटनाओं से लोगों में आक्रोश है। तालगांव निवासी अनूप के मुताबिक मंगलवार शाम को बेटा प्रशांत (7) घर से कुछ दूरी पर खेत के पास खेल रहा था। तभी अचानक आए एक कुत्ते ने प्रशांत को दौड़ा लिया। वह बचने की लिए दौड़ा ही था तभी कुत्ते से ने झपट्टा कारकर कान नोच लिया हाथ और पैर में भी काट लिया। चीख पुकार सुन आसपास के लोगों ने किसी तरह कु...