काशीपुर, नवम्बर 3 -- बाजपुर। गांव बन्नाखेड़ा में घर के बाहर खड़े छह वर्षीय बच्चे को स्कूटी सवार ने टक्कर मार दी। इससे बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। रविवार देर शाम गांव बन्नाखेड़ा निवासी खेमकरन का छह वर्षीय बेटा शौर्य अपने घर के बाहर खड़ा था। इस दौरान स्कूटी सवार ने टक्कर कर मार दी। हादसे में शौर्य गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया है। घायल के पिता खेमकरन ने पुलिस चौकी बन्नाखेड़ा तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...