फरीदाबाद, अप्रैल 27 -- बल्लभगढ़। घर के बाहर खेल रहा दो साल के बच्चा सड़क हादसे में घायल हो गया। तेज रफ्तार से आ रही बाइक ने बच्चे को टक्कर मार दी। थाना आदर्श नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आदर्श नगर निवासी रविंद्र ने बताया कि 16 अप्रैल को शाम को उनका दो साल का बेटा अतुल उर्फ तिनकेश घर के बाहर खेल रहा था। तभी पड़ोसी सुखपाल भाटी तेज रफ्तार से बाइक को लेकर आया और उनके बेटे में टक्कर मार दी। टक्कर लगने की वजह से उनको बेटा घायल हो गया। हादसे को अंजाम देने के बाद आरोपी चालक बाइक सहित भाग गया। जिसके बाद उनके बेटे को उपचार के लिए बल्लभगढ़ सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...